सोकिया का खेड़ा में नाला निर्माण की मांग
Oplus_0
कुशायता 06 नवम्बर केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल): ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले सोकिया का खेड़ा चार भुजा के मन्दिर वाले मोहल्ला में ग्रामीणों ने लोक देवता वीर तेजा जी महाराज के स्थान से पानी की टंकी तक नाला निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में नाला नहीं होने से पूरा पानी सड़क पर फैल जाता है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्राम गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेडा ग्रामीण रामेश्वर दरोगा, कालू राम मीणा, रमेश मीणा, रामदेव दरोगा, रतन दरोगा व रिकू दरोगा ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने ग्राम पंचायत गोरधा की प्रशासक पपिता देवी मीणा को अवगत कराया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि लगभग 600 मीटर लंबा नाला बनाया जाए ताकि पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके।
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के प्रशासक पपिता देवी मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर शीघ्र ही कार्यवाही करते हुए ग्राम गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेडा चारभुजा मन्दिर वाले मोहल्ले में वीर तेजाजी महाराज के स्थान से लेकर टंकी तक नाला निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
संवाददाता – हंसराज खारोल, कुशायता
9929554468