विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR–2026) के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ग्राम स्तरीय निरीक्षण
ब्यावर 06 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR–2026) कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने आज ग्राम पंचायत तारागढ़ में आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी तथा अनेक प्रकरणों में मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दिव्यांश सिंह भी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान SIR कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ एवं सुपरवाइजर से मैपिंग, गणना प्रपत्र वितरण एवं प्राप्ति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा शत–प्रतिशत लक्ष्य समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए।इसके उपरांत कलेक्टर मीना ने ग्राम पंचायत बाडिया बाऊ में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा अधिक से अधिक लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान के लिए निर्देशित किया गया।