राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन
केकड़ी 04 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध के विषय आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत @2047 थे।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में प्राचार्य डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने प्रतिभागियों को इस निबंध प्रतियोगिता को विद्यार्थियों के कौशल उभारने का एक अवसर बताया । एवं विकसित भारत की परिकल्पना के स्वरूप की विस्तृत चर्चा की।महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्यों ने भी आत्मनिर्भर भारत के बारे में बताया । सहायक आचार्य आनंद पाराशर ने आजादी के 100 वर्ष के बाद के विकसित भारत के भविष्य के बारे में बताया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः तनुश्री पांडे, मनीषा शेखावत,दानिश अली रहे।। निबंध के परिणाम की निर्णायक समिति के सदस्यों में सहायक आचार्य ज्योति मीना, तनु बसवाल,विकास कुमार, आनंद पाराशर, शहजाद अली रहे ।बिरसा मुंडा के दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया ।।जिसमें दानिश अली,प्राची गर्ग, कृष्णा जांगिड़,तनुजा चौधरी अन्य स्वयंसेवकों द्वारा भाग लिया गया।