आसीन्द ब्लाॅक का क्रिटीकल लाईफ स्कील्स एण्ड फाउण्डेशन लिटरेसी एवं न्युमैरेसी के तहत पीईईओ/यूसीईईओ,साक्षरता प्रभारी एवं सर्वेयर का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
आसींद 04 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) ब्लॉक साक्षरता समन्वयक-आसीन्द श्री घासी राम जाट ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आसीन्द ब्लाॅक का क्रिटीकल लाईफ स्कील्स एण्ड फाउण्डेशन लिटरेसी एवं न्युमैरेसी के तहत ब्लॉक स्तरीय पीईईओ/यूसीईईओ, साक्षरता प्रभारी एवं सर्वेयर का एक दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमान अर्जुन लाल बुनकर के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान ओमप्रकाश आमेटा भारतीय किसान संघ चित्तौड़ प्रान्त मन्त्री व श्रीमान जगदीश कुमावत गिरदावर बदनोर तथा चित्तौड़ प्रान्त ग्राम विकास के टोली सदस्य के मुख्य आतिथ्य में सानन्द सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर ने बताया कि असाक्षरों को मूल धारा से जोड़ने के लिए अनेको सरकारी एवं स्वयंसेवकों के प्रयासों, डिजिटल साक्षरता, प्रतीक चिन्हों व सामान्य लेने देन कि समझ विकसित करके निरक्षता के कलंक को सदैव के लिए मिटाने के लिए हम सभी संकल्प बद्ध है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान ओमप्रकाश आमेटा ने कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वदेशी , पर्यावरण व नागरिक शिष्टाचार जैसे कार्य हम जैसे शिक्षक बन्धुओं को आगे आकर करना होगा तभी राष्ट्र के विकास को हम गति दे सकेंगे।
श्रीमान जगदीश कुमावत ने असाक्षरों के लिए राजस्व साक्षरता में दक्षता कैसे अर्जित कर सकते हैं उसके गुर बताए।प्रशिक्षण के इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमान देवी लाल तेली, श्रीमान लोकेश कुमार शर्मा, सन्दर्भ व्यक्ति श्रीमान सुरेश कुमार माली, जयप्रकाश जोधावत, साक्षरता दक्ष प्रशिक्षक श्रीमान दूदा राम गुर्जर, आवेश मोहम्मद पठान, सुनिल कुमार बडौला इत्यादि उपस्थित थे।प्रशिक्षण में आगुन्तको का स्वागत एवं आभार ब्लॉक साक्षरता समन्वयक श्री घासी राम जाट ने किया तथा कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमान दूदा राम गुर्जर ने किया।