10 November 2025

महिला सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति निशुल्क कानूनी सहायता हेतु आयोजित हुआ कार्यक्रम

0
IMG-20251103-WA0023

आसींद 03 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) कस्बे के सीडीपीओ कार्यालय में महिला सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । यह कार्यशाला पायलट आदर्श जीवन लोक उत्थान समिति के तत्वाधान में आयोजित की गई ।जिसमें महिलाओं को निशुल्क कानूनी सहायता एवं सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषय की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में लीगल काउंसिल अनिता साहू ने कानून में होने वाले नए नियमों की जानकारी दी गई जिसे सुनकर महिलाओं को खुशी हुई ओर उत्पीड़न से उबरने हेतु कानूनी सहायता एवं सुरक्षा की जानकारी दी।

महिला सुरक्षा साइबर क्राइम बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों तथा उनसे निपटने के कानूनी उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर हेल्पलाइन नंबर 181 और 112 की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थिति में महिलाओं को तुरंत इन नंबरों की सहायता प्राप्त कर सकती है। कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना ।मीटिंग के दौरान महिला अधिकारिता विभाग व ब्लॉक सुपरवाइजर हेमलता मौर्य वह 28 ग्राम साथीन महिलाएं व सोशल काउंसलर सुगना वैष्णव उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page