10 November 2025

बीएलओ संघर्ष समिति केकड़ी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सागवान को ज्ञापन सौंपा

0
Oplus_0

Oplus_0

केकड़ी 03 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) बीएलओ संघर्ष समिति केकड़ी द्वारा सोमवार को शिक्षक नेता महेश शर्मा और नवलकिशोर जांगिड़ के संयुक्त नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सागवान को ज्ञापन सौंपा। बूथ लेवल अधिकारी बनवारीलाल बैरवा ने बताया कि गत 28 अक्टूबर से निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा चुका है।

इसके अन्तर्गत चार नवम्बर मंगलवार से बीएलओ को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित एवं संकलन करते हुए प्रत्येक मतदाता की बीएलओ एप्प पर ऑनलाइन मैपिंग कर सत्यापन कार्य करना है। कई मतदान केंद्रों पर 1000 से अधिक मतदाता है। इसलिए कार्य की अधिकता को देखते हुए इस अभियान के दौरान कार्यालय एवं विद्यालय समय से पूर्ण दिवस के शिथिलन के आदेश जारी किए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी देवली-उनियारा, चौमूं एवं नागौर के साथ ही कई निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा इस प्रकार के आदेश जारी किए गए है।

इस दौरान बीएलओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने ज्ञापन में मध्यावधि अवकाश में कार्य की एवज में नियमानुसार उपार्जित अवकाश देने की भी मांग की। ज्ञापन देने के दौरान शिक्षक नेता राजेन्द्र सुजेडिया, बूथ लेवल अधिकारी धर्मराज वैष्णव, रामजस तेली, दिनेश कुमार वैष्णव, मुकेश कुमार शर्मा, भागचन्द सैनी, देवीशंकर वैष्णव, प्रधान जाट, नरेश वैष्णव, सत्यनारायण लक्षकार, सुनिता चौधरी, परवेज अहमद, मोहम्मद शाबान, उत्कर्ष सुजेडिया, निर्मल कुमावत, कुलदीप मीणा, हनुमान धाकड़, श्रीराम बैरवा एवं पीयूष गर्ग सहित कई बीएलओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page