धानेश्वर धाम में 1100 दीपदान के साथ कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी पूर्ण
कुशायता, 03 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) कार्तिक माह के पावन अवसर पर श्री नारायणदास जी महाराज (त्यागी) की तपोभूमि त्रिवेणी संगम, धानेश्वर धाम में वार्षिक विशाल मेला एवं दीपदान कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।आयोजन कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी (4 नवम्बर) से प्रारंभ होकर कार्तिक पूर्णिमा (5 नवम्बर) तक चलेगा।मंगलवार, 4 नवम्बर को सायं 5:30 बजे से त्रिवेणी संगम पर 1100 सामूहिक दीपदान एवं गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। सैकड़ों श्रद्धालु दीप प्रज्ज्वलित कर विश्व कल्याण एवं शांति की कामना करेंगे।
बुधवार, 5 नवम्बर को भव्य कार्तिक पूर्णिमा मेला आयोजित होगा, जिसमें भजन संध्या, आरती, प्रवचन व सत्संग जैसे धार्मिक कार्यक्रम होंगे।संत शंकर दास जी महाराज ने बताया कि कार्तिक माह में दीपदान का विशेष धार्मिक महत्व है। दीपदान अंधकार को दूर कर ज्ञान, सुख और समृद्धि प्रदान करता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। दीपदान से पापों का नाश होता है और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।संत श्री ने भक्तों से आह्वान किया कि वे अपने परिवार एवं मित्रों सहित इस पुण्य अवसर पर धानेश्वर धाम पधारें और अपने जीवन को प्रकाशमय बनाएं।