ग्राम कीडवा का झोपड़ा में एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित
कुशायता,03 नवम्बर ( केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के अंतर्गत ग्राम कीडवा का झोपड़ा में सोमवार को एस.टी. वर्ग की 30 महिला कृषकों के लिए राज्य योजना अंतर्गत एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा ने महिलाओं को कृषि से जुड़ी विभिन्न जानकारियाँ प्रदान कीं। उन्होंने रबी फसलों विशेषकर सरसों की उन्नत किस्मों, बीजोपचार, बीज दर तथा खरपतवार नियंत्रण के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कृषि विभाग की अनुदानित योजनाएँ ,जैसे पाइपलाइन, फव्वारा, तारबंदी, फार्म पॉन्ड आदि की जानकारी भी दी गई।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, विभिन्न कृषि योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं राज किसान साथी पोर्टल की कार्यप्रणाली के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया।राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप कुमार झारोटिया ने उपस्थित महिलाओं को मौसमी बीमारियों ,डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टायफस आदि से बचाव एवं गर्भवती महिलाओं की देखभाल तथा टीकाकरण की जानकारी दी।
शिविर के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राजकुमारी मीणा ने प्रथम, शर्मा देवी मीणा ने द्वितीय और फोरंती देवी मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों में मोतिया देवी मीणा, बोलती देवी मीणा, रेशमा देवी मीणा, भोन्या देवी मीणा, बरदी देवी मीणा, गंगा देवी मीणा, समोक देवी मीणा, शीमला देवी मीणा, लीला देवी मीणा, अती देवी मीणा, गांधी देवी मीणा और सायरी देवी मीणा शामिल थीं।कार्यक्रम में समाजसेवी चेतन कुमार मीणा, मानसिंह मीणा, रामराज मीणा आदि मौजूद रहे।