2 November 2025

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 7 जोडो का पाणिग्रहण संस्कार

0
IMG-20251102-WA0003

आसींद 02 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) श्री नामदेव छीपा समाज आम मेवाड़ महासभा के तत्वाधान में मां बंक्यारानी शक्तिपीठ आमेसर आसींद में सामूहिक विवाह सम्मेलन में 7 जोडो का पाणिग्रहण संस्कार मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम सोपुरा , कृष्ण गोपाल नैनीवाल , प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश श्रेष्टि, प्रांतीय युवा महामंत्री कपिल मेडतवाल, जयपुर जिला हितकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार तोनगरिया, पूर्व प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम धनोपिया , मेवाड़ महासभा अध्यक्ष हरकलाल मिलकरा, देवकी देवी,महामंत्री राजा राम नरबाण ,सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष श्याम सुंदर सेतुरिया, कोषाध्यक्ष गोवर्धन लाल तलाईच आमेसर,आसींद नामदेव छीपा समाज अध्यक्ष सत्यनारायण जड़िया, नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, महासभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदकिशोर जोशी, भंवरलाल बंबोरिया ,भंवर लाल जेठाणिया, पूरणमल नागर, मध्य प्रदेश प्रांतीय संगठन मंत्री शौकीन पिलिया,नागेश्वर, दिलीप कुमार सरावगी जावद, सुरेश चंद्र दिलोदरा , जगदीश काका अकोला,पूर्व प्रांतीय युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गंगवाल, कैलाश चंद्र बाकलीवाल, राष्ट्रपति पुरस्कृत फड चित्रकार प्रकाश चंद्र जोशी , रतन लाल डिग्गीवाल,श्यामलाल जेठाणिया , मनोज मालीवाल पुर, कैलाश चंद्र सेतुरिया, मुकेश चिचोदिया बनेड़ा, महासभा कोषाध्यक्ष नंदकिशोर चिचोदिया सहकोषाध्यक्ष रमेश चंद्र कांकरवाल मंत्री तेजमल सरावगी, मुकुट बिहारी सेतूरिया , विट्ठल झडिया, दौलतगढ़, नंदकिशोर बाकलीवाल, जगदीश चंद्र, महेश कुमार कांकरवाल दिनेश कुमार धुमस, गोविंद राम गंगवाल, शिवराज चिचोदिया, विष्णु कुमार जड़िया, राजेंद्र नागर, नारायण लाल गंगवाल , भेरूलाल बगेरवाल, सत्यनारायण सरावगी पुर ,नामदेव मेवाड़ महासभा (दर्जी) समाज भीलवाड़ा अध्यक्ष बालमुकुंद तोलंबिया कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश चंद्र बुलिया, नागेंद्र तोलंबिया, नामदेव युवा समिति अध्यक्ष प्रहलाद खंडेलवाल, महावीर प्रसाद, कैलाश चंद्र खंडेलवाल, रमेश चंद्र, सत्यनारायण,राजमल तलाईच आसींद,रमेश चंद्र तोलंबिया एवं रमेश चंद्र टेलर समस्त गायत्री परिवार आसींद मां बंक्यारानी ट्रस्ट के अध्यक्ष चर्मीचंद गुर्जर , कोषाध्यक्ष देवी लाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य सुंदरलाल मेघवंशी, समाज सेवक प्रधान प्रतिनिधी उदयलाल खटीक सभी सदस्यों द्वारा हनुमान मंदिर आमेसर से मां बंक्यारानी तक शोभायात्रा, बिंदोली गाजे बाजे के साथ समाज के पुरुष,महिलाएं ,नाचते गाते तोरण एवं पाणिग्रहण के साथ करीब 2500 समाज जनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन के महामंत्री सत्यनारायण सरावगी ने बताया कि मां बंक्यारानी को महाप्रसाद का भोग लगाकर प्रत्येक वर वधु को दैनिक उपयोग सामग्री एवं 11001 रुपया नकद कन्यादान में समाज के भामाशाहों ने भेंट किया । मुख्य वेदी की बोली सत्यनारायण जड़िया ने 81000 रूपये, एवं घोड़े पर बैठने की बोली 15000 रूपये देकर अभिषेक मिल्करा ने अपने नाम की, तथा सभी भामाशाहों , एवं हर्षित कुमार धनोपिया रायला आर ए एस बनने पर सम्मान किया गया, प्रत्येक वर एवं वधु को प्रशस्ति पत्र स्मृतिचीन प्रदान कर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि श्रीराम सोपरा एवं कृष्ण गोपाल नैनीवाल, ने बधाई देते हुए बताया कि महंगी शादीया एवं अनावश्यक खर्ची रोकने,सामाजिक सद्भाव, समाज की एकता एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सर्वांगीण विकास, समाज के नौजवान युवा बच्चों को शैक्षणिक सुविधा, रोजगार एवं प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन बहुत ही महत्वपूर्ण है सामूहिक विवाह सम्मेलन मंच संचालन भरत कुमार सेतूरिया दौलतगढ़ ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page