रन फॉर यूनिटी “मेराथन दौड़ का हुआ आयोजन
अराई 02 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ संजीव पाराशर) अराई लौह पुरुष *सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती परपुलिस थाना अराई में शुक्रवार को “रन फॉर यूनिटी” मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। पुलिस थाना से शुरू होकर पावर हाउस तिराहै तक एवं वापसी पुलिस थाना तक संपन्न हुआ।दौड़ में सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखियां, गणमान्य नागरिक व पुलिस स्टाफ सहित प्रतिभागियों ने भाग लिया। थाना प्रभारी छोटू लाल मीणा ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई और वृक्षारोपण किया गया।इस दौरान अराई थाना समस्त स्टॉफ सहित कई लोगों ने भाग लिया।