भक्ति और हरिनाम संकीर्तन से गुंजा अराई
अराई 02 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका संजीव पाराशर) भारत विकास परिषद शाखा अराई के तत्वावधान में आज से आठ वर्ष पहले रामधुनी (प्रभात फेरी) की शुरुआत की गई थी। रविवार को कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने ढोल मंजीरे के साथ प्रभात फेरी निकाली । भारत विकास परिषद द्वारा गांव के गणेश मंदिर से हरि नाम संकीर्तन के साथ प्रभात फेरी रवाना हुई ।
व्यास मोहल्ला, माली मोहल्ला, कोठारी मोहल्ला, श्री जी महाराज के मंदिर पहुंची जहां पर श्रद्धालुओं ने श्री जी महाराज की मंगला आरती में भाग लिया। वहां पर पुजारी मुकेश पाराशर ने सभी रामधुनी मंडल सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया , तत्पश्चात प्रभात फेरी वहां से शुरू होकर आचार्य मोहल्ला, कोठारी मोहल्ला, सदर बाजार, गोपीनाथ मंदिर, तेजाजी मंदिर, रामद्वारा, चिंता हरण बालाजी होते हैं बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई । रामधुनी मंडली ने प्रभात फेरी के दौरान गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, राधा रमण हरि गोविंद बोलो, राम जी की जय जय , लक्ष्मण की जय जय , जनक दुलारी सीता माता की जय जय के नारों से गुंजायमान हो गया । पुरुष और महिलाएं जयकारे लगाते हुए चल रहे थे ।

महंत रामप्रकाश रामस्नेही ने कहा कि मानव को हमेशा धर्म और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। इस मार्ग पर चलना जितना कठिन होता है, उतना ही सरल भगवान को पाना है। इस अवसर पर रमेश चंद शर्मा, कैलाश पोसवाल, रामकिशोर जोशी, नौरतमल आचार्य, कैलाश ओझा, रोडू जाट, दीपक व्यास, किशनगोपाल शर्मा , महेन्द्र पुरी, योगेश दौलतवाल, संत खेताराम सहित कहीं श्रद्धालु मौजूद थे। भारत विकास परिषद के संरक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि भारत विकास परिषद इस प्रकल्प को आने वाले वर्षों में भी निरंतर जारी रखने का प्रयास करेगी। इससे गांव में सनातन धर्म की स्थापना होती है तथा धार्मिक समरसता एवं धार्मिक भावना बनी रहती है।