ब्रम्हलीन जगद्गुरु निरंजन देव तीर्थ के शिष्य अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर जी आज आयेंगे ब्यावर
ब्यावर 02 नवंबर(केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) ब्रम्हलीन जगद्गुरु निरंजन देव तीर्थ के शिष्य अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर जी महाराज सोमवार को ब्यावर आयेंगे।
यह जानकारी देते हुए सर्वेश दवे ने बताया कि स्वामी जी के ब्यावर आगमन पर ब्यावर ब्राह्मण समाज के स्वजातीय बंधुओं द्वारा मेवाड़ी गेट बाहर स्थित गणाधीश वाटिका में एक बैठक भी आयोजित होगी जिस में श्रग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पूरी पूर्वाचार्य ब्रह्मलीन जगद्गगुरू शंकराचार्य स्वामी निरंजन देव तीर्थ जी के शिष्य यज्ञ सम्राट स्वामी श्री प्रखर जी महाराज द्वारा के सानिध्य में तीर्थराज पुष्कर में होने दिनांक आठ मार्च से 19 अप्रैल तक 43, दिनों तक होने वाले 200 कुण्डीय शत् गायत्री पुर्शचरण बाबत भी विचार विमर्श किया जाएगा।
इस को लेकर रविवार को सर्व ब्राह्मण समाज की मेवाड़ी गेट बाहर गणाधीश वाटिका में रखी गयी, जिसमें पुष्कर में होने वाले कार्यक्रम के बाबत विचार विमर्श किया गया। बैठक में रमेश आचार्य, सर्वेश दवे, मनोज शर्मा,श्री योगेश पंचौली,दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद, राजेश शर्मा (बाबा) उमा कान्त द्विवेदी, उपस्थित रहे।
,