बाबा खाटूश्यामजी के पाट उत्सव पर भव्य निशान यात्रा,श्रद्धा और उत्साह से सराबोर बिजयनगर शहर
बिजयनगर 02 नवम्बर केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) लखदातार सेवा मित्र मंडल के तत्वावधान में बाबा श्री खाटूश्यामजी के पाट उत्सव एवं जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को एक भव्य विशाल निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा को लेकर पूरे शहर में जबरदस्त श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला।निशान यात्रा का शुभारंभ कृषि मंडी प्रांगण से किया गया, जहां से भक्तों का सैलाब झांकियों, ढोल-नगाड़ों और नृत्य के साथ रवाना हुआ। यात्रा में खाटूश्यामजी का सुसज्जित दरबार आकर्षण का केंद्र रहा।
श्रद्धालु बैंड-बाजों की धुन पर नाचते-गाते ‘श्याम नाम’ का जयघोष करते हुए आगे बढ़े।यात्रा कृषि मंडी चौराहे, पीपली चौराहे, बापू बाजार, सब्जी मंडी मार्ग से होते हुए तेजा चौक स्थित त्रिवेणी धाम मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने तोरण द्वार लगाकर पुष्प वर्षा की और निशान यात्रा का भव्य स्वागत किया।पूरे नगर में धार्मिक उत्सव का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहां भक्तिभाव और उमंग के रंगों में सराबोर नगरवासियों ने बाबा खाटूश्यामजी के जयकारों से आसमान गूंजा दिया।