3 November 2025

जनजाति गौरव वर्ष के अंतर्गत जिले में आयोजित लाभ सन्तृप्ति शिविरों में 492 लाभार्थी लाभान्वित

0
IMG-20251102-WA0005

ब्यावर, 2 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत सरकार के निर्देशानुसार रविवार 02 नवम्बर को जिलेभर के ई-मित्र/सीएससी एवं बैंक बीसी केन्द्रों पर आयोजित लाभ सन्तृप्ति शिविरों में आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिले में कुल 48 स्थलों पर शिविर आयोजित किये गये जिनमें कुल 492 लाभार्थियों को विभिन्न बैंकिंग एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार परमार (बैंक ऑफ बड़ौदा) ने बताया कि इन शिविरों में 23 नये पीएमजेडीवाई खाते खोले गये, 38 पीएमजेडीवाई खातों तथा 87 अन्य खातों का RE-KYC किया गया। इसके अतिरिक्त पीएमजेडीवाई खातों में 23 नामांकन एवं अन्य खातों में 119 नामांकन भी किये गये सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पीएमजेजेबीवाई में 78, पीएमएसबीवाई में 116 तथा अटल पेंशन योजना में 8 हितग्राहियों का नामांकन किया गया।अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि जनजातीय गौरव वर्ष के अवसर पर आयोजित शिविरों में आमजन का उत्साह सराहनीय रहा तथा जिले में आज के आयोजन से योजनाओं का प्रभावी saturation सुनिश्चित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page