कुख्यात डकैत धनसिंह उर्फ धनसा को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,
केकड़ी/सावर 02 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका) जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने किया मामले का खुलासा, केकड़ी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर की थी फायरिंग, कालबेलिया परिवार का एक युवक हुआ था घायल, भिनाय के देवलिया कला में भी साथियों के साथ की थी फायरिंग, पुलिस ने पिपरौली निवासी कुख्यात बदमाश धन सिंह को किया गिरफ्तार, धन सिंह के अन्य गुर्गों की भी पुलिस कर रही तलाश, देर रात तक मोबाइल लोकेशन के आधार पर पीछा कर धनसिंह को डिटेन कर किया गिरफ्तार,।

आरोपी से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने किये जब्त, जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 25 हजार इनाम की कर रखी थी घोषणा, जिले के विभिन्न थानों पर आरोपी के खिलाफ पूर्व में 53 मुकदमे दर्ज, पुलिस ने आरोपी को किया न्यायालय में पेश।