3 November 2025

आसींद कस्बे के 700 मी अधूरे हाईवे निर्माण कार्य को लेकर प्रेस क्लब आसींद ने लिखा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र

0
Oplus_0

Oplus_0

आसींद 02 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) नेशनल हाईवे 158 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश कुमार की लापरवाही को दर्शाया आसींद : पिछले तीन वर्षों से आसींद कस्बे के मध्य गुजर रहे नेशनल हाईवे 158 पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश कुमार की लापरवाही सामने आई है, 2 महीने पूर्व कस्बे के मध्य गुजर हाईवे की सीमा में आ रहे दर्जन से अधिक मकानों को यह कहकर तोड़ दिया गया कि जल्दी ही इस अधूरे हाईवे निर्माण को पूरा कर दिया जाएगा।

मौके की स्थिति देखे तो स्थिति कुछ और ही बन रही है, स्थानीय प्रशासन तथा कस्बे वासियों के सहयोग से हाईवे सीमा में आ रहे मकानों को तोड़ तो दिया लेकिन हाईवे की निर्माण के नाम पर परियोजना निदेशक ने क्षत्रिय अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के फोन उठाना बंद कर दिया हाईवे पर वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण यह 700 मी का अधूरा निर्माण कार्य लोगों की जान का आफत बन गया है, खड्डे इतने भयावक हो चुके हैं कि बड़े वाहन जैसे बस तथा ट्रक भी पलटते पलटते पलटते जैसी स्थितियां हो रही है पूर्व में इस हाइवे निर्माण को लेकर राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री से लगाकर विधायक सांसदों तक शिकायत जा चुकी थी, लेकिन प्रोजेक्ट डायरेक्टर की मनमानी के कारण लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page