सलामुद्दीन बने बिहार विधान सभा चुनाव में पर्यवेक्षक,नालंदा विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क
बिजयनगर 01 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा राजस्थान के कांग्रेसी नेता सलामुद्दीन को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 176 नालंदा विधानसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद सलामुद्दीन बिहार पहुंचकर सक्रिय रूप से जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं।
उन्होंने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को आम जन तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।सलामुद्दीन ने कहा कि वे कांग्रेस के सिद्धांतों पर चलते हुए सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए समर्पित रहेंगे।