श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में एनसीसी भर्ती संपन्न, छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह
विजयनगर 01 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह)शहर के श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, विजयनगर में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एनसीसी भर्ती का आयोजन बड़े उत्साह एवं अनुशासनपूर्ण वातावरण में किया गया। यह भर्ती 11 राज बटालियन एनसीसी अजमेर के तत्वावधान में पीजीआई मैदान पर सम्पन्न हुई। भर्ती प्रक्रिया की अध्यक्षता कमान अधिकारी कर्नल अजय दाधीच एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल शैलेश शर्मा ने की।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लेकर एनसीसी में शामिल होने का जज़्बा प्रदर्शित किया। एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट गोपाल लाल धेडू ने जानकारी दी कि छात्राओं के लिए 1200 मीटर और छात्रों के लिए 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा भी ली गई। उन्होंने बताया कि अंतिम चयन सूची शीघ्र ही महाविद्यालय में चस्पा कर दी जाएगी।भर्ती प्रक्रिया के दौरान 11वीं राज्य बटालियन से सूबेदार परवेंद्र सिंह, नायब सूबेदार किशोर सिंह, नायब सूबेदार करन और पीजीआई डायरेक्टर डॉ. नवल सिंह जैन, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. दुर्गा मेवाड़ा, एवं समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मैदान में युवाओं का जोश देखने लायक था। दौड़ के समय छात्र-छात्राओं में अनुशासन, ऊर्जा और देशसेवा का उत्साह झलक रहा था।एनसीसी भर्ती के माध्यम से युवा विद्यार्थी न केवल देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के गुण सीखते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की दिशा में एक सशक्त कदम भी बढ़ाते हैं।