बिजयनगर में फिल्म “पॉइंट जीरो” का भव्य पोस्टर विमोचन, जनसमर्थन से बनी चर्चा का केंद्र
बिजयनगर 01 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) देशभक्ति और नशा मुक्ति का सशक्त संदेश देने वाली फिल्म “पॉइंट जीरो” इन दिनों पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। मॉडल एवं अभिनेत्री इशिका जैन अभिनीत यह फिल्म लोगों के दिलों में देशप्रेम और सामाजिक जागरूकता की नई लहर पैदा कर रही है।इसी कड़ी में फिल्म “पॉइंट जीरो” का बिजयनगर में दो विभिन्न स्थानों पर पोस्टर विमोचन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया।
लोढ़ा भाईपा संस्थान के अध्यक्ष राजेश लोढ़ा के प्रयास से मुख्य बाजार स्थित ताराचंद लोढ़ा की दुकान पर हुआ विमोचन समारोह विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।इस अवसर पर प्रमुख पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री अखिल भारतवर्षीय स्थानकवासी नानक जैन युवा संघ राजेश लोढ़ा, पवन कुमार मंड्या, अशोक टिकलिया, ताराचंद लोढ़ा, महेंद्र कावड़िया, अविनाश हींगड़, संदीप नाबेड़ा, दीनू चोरड़िया, अशोक सुराणा, रिदम लोढ़ा, विनय लोढ़ा, अमन लोढ़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी मौजूद रहे। सभी ने फिल्म के ट्रेलर की खुलकर सराहना की और बिजयनगर में रिलीज के समय इसे सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
इसी क्रम में नगर के प्रमुख उद्योगपति पवन कुमार मंड्या ने अपने नवनिर्मित कपड़ा शोरूम “मंगलम” पर भी फिल्म “पॉइंट जीरो” का पोस्टर विमोचन किया, जिसमें अनेक भामाशाहों और व्यापारिक वर्ग के लोगों ने भाग लिया।फिल्म को बिजयनगर वासियों द्वारा मिल रहा यह अपार स्नेह और समर्थन इस बात का संकेत है कि “पॉइंट जीरो” राजस्थान में नया इतिहास रचने जा रही है।