प्रभु खाटू श्याम जी जन्मोत्सव एवं देवउठनी एकादशी पर राजेश लोढ़ा ने दी शुभकामनाएं,बोले प्रभु श्याम सबकी मनोकामनाएं करें पूर्ण
बिजयनगर 01 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) जन जन ओर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र प्रभु खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर युवा भाजपा नेता राजेश लोढ़ा ने क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने कहा कि प्रभु श्याम जी का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और आस्था का पर्व है, जो समाज में प्रेम, सद्भाव और एकता का संदेश देता है।इसी क्रम में उन्होंने देवउठनी एकादशी के अवसर पर भी सभी को मंगलकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि यह पावन दिवस धर्म, सत्य और संकल्प का प्रतीक है। भगवान श्री विष्णु सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें और सबके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति का संचार करें।राजेश लोढ़ा ने कहा कि समाज में धार्मिक आयोजन न केवल श्रद्धा का प्रतीक हैं, बल्कि यह हमें संस्कारों और भारतीय संस्कृति से जोड़ते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अवसर पर धर्म, भक्ति और सेवा भाव से जुड़ें।राजेश लोढ़ायुवा भाजपा नेता विजयनगरपूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा विजयनगर।