देवउठनी एकादशी से शुभ कार्यों का शुभारंभ
Oplus_0
कुशायता, 01 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ज्योतिषाचार्य राजकुमार पाराशर (निवासी – पिपलाज) के अनुसार, इस वर्ष 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इसी दिन से विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्यों की शुरुआत होगी। वैदिक पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि 1 नवंबर को सुबह 9:11 बजे से प्रारंभ होकर 2 नवंबर को सुबह 7:31 बजे तक रहेगी।
2 नवंबर को तुलसी विवाह का आयोजनदेवउठनी एकादशी के अगले दिन 2 नवंबर को तुलसी विवाह का आयोजन होगा। द्वादशी तिथि इस दिन सुबह 7:31 बजे से शुरू होकर 3 नवंबर को सुबह 5:07 बजे तक रहेगी। इस दिन भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का पावन विवाह वैदिक विधि-विधान से सम्पन्न किया जाएगा। मान्यता है कि इस विवाह से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।