पूर्व विधायक टांक ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा
अराई 31 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) पूर्व विधायक सुरेश टांक ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर अभाव अभियोग सुने। पूर्व विधायक सुरेश टांक ने कटसूरा , अराई, छोटा लाम्बा ,आकोड़िया, गोठियाना , बोराड़ा देवरिया , दाँतरी, भगवंत पुरा ,डबरेला ,खरवड़, बनथली सहित आस पास के गांवों का दौरा किया। विद्यायक ने क्षेत्र में इन दिनों अपनों को खोए शोक संतप्त परिवारों के बीच पहुँच कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगतों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।