Run For Unity 2025” में प्राज्ञ महाविद्यालय एवं प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
बिजयनगर 31 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस, विजयनगर के तत्वावधान में 31 अक्टूबर 2025 को “Run For Unity 2025” का भव्य आयोजन किया गया। यह दौड़ प्रातः 7.00 बजे 27 मील चौराहे से प्रारंभ होकर पीपली चौराहे तक संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता, राष्ट्रीय चेतना और सद्भावना का संदेश देना था।इस अवसर पर श्री प्राज्ञ महाविद्यालय एवं प्राज्ञ पब्लिक स्कूल, विजयनगर के विद्यार्थियों और एन.सी.सी. कैडेट्स ने उत्साह और देशभक्ति से ओत-प्रोत होकर भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों ने “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” और “राष्ट्र की एकता, हमारी शक्ति” जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। विद्यार्थियों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ दौड़ पूरी की, जिससे उनकी अनुशासन, एकजुटता और राष्ट्रप्रेम की भावना झलक रही थी।कार्यक्रम के दौरान राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने उपस्थित युवाओं को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस विभाग, शिक्षकों एवं नागरिकों ने विद्यार्थियों की भागीदारी की सराहना की। “Run For Unity 2025” न केवल एक दौड़ थी, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका और एकता के प्रतीक के रूप में प्रेरणादायी आयोजन साबित हुआ।