1 November 2025

सावर थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ बड़ी कार्रवाई 24.45 ग्राम स्मेक के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

0
IMG-20251031-WA0006

सावर 31 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा आईपीएस द्वारा अवैध मध्य पदार्थ तस्करी पर प्रभावित करवाई निर्देशित किया गया था जिस पर स्वराज मल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी तथा हर्षित शर्मा वृतआधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत सावर थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा उप निरीक्षक पुलिस थाना सावर के नेतृत्व मे गठित टीम ने कार्यावाही करते हुए कुल 24.45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक जप्त कर अभियुक्त 01 रणजीत कायमखानी 02 इरफान खान को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नम्बर आर जे 51 एस के 8753 को जप्त किया गया है।

घटना के संबंध में प्रकरण 202 /2025 पुलिस थाना सावर दर्ज किया गया है।घटना का विवरण: दिनांक 29/10/2025 को थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा मय जाप्त सरकारी बोलेरो वास्ते इलाका गश्त एंव जरायम कन्ट्रोल करता हुआ ग्राम पंचायत मेहरूकलां पहुचा।जहाँ ग्राम मेहरूकलां से कादेडा रोड पर जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी आरम्भ की गई है।थाना अधिकारी मय जाप्ता द्वारा नाकाबंदी के दोरान आने जाने वाले वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही थी|तभी कादेडा की तरफ से एक मोटर साइकिल तेज गति से आती नजर आयी है।

शाम का वक्त होने से थोडा अंधेरे होने के कारण थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा द्वारा डेगन लाईट की रोशनी से मोटर को देखा गया| लाईट की रोशनी में मोटर के नम्बर आर जे 51 एस के 8753 नजर आये तथा मोटर साइकिल पर दो सवार नजर आये थे, मोटर का चालक शाम का वक्त होने से अंधेरे की आड़ में दुसरे वाहनो की ओट में मोटर साइकिल को छिपाता हुआ तेज गति से आ रहा था| मोटर साइकिल का चालक पुलिस नाकाबंदी को देखकर मोटर साइकिल को भगाने का प्रयास करने लगा,जिसको संदिग्ध प्रंतीत होने पय मोटर साइकिल नम्बर आर जे51 एस के 8753 को थाना अधिकारी मय जाप्ता की मदद से रुकवाया गया था। मोटर साइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति घबरा गए ओर हडबडाने लगे, कहने लगे की हमे छोड दो जाने दो,मोटर साइकिल के चालक का नाम पता पुछा तो चालक ने आपना नाम रणजीत कायमखानी पुत्र सवाई खा कायमखानी जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 30 वर्ष निवासी रुपपुरा पुलिस थाना फुलियांकला जिला भीलवाड़ा एंव मोटर साइकिल पर चालक के पीछे बेठे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो अपना नाम इरफान खान पुत्र इस्लाम खा कायमखानी जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी रुपपुरा पुलिस थाना फुलियांकला जिला भीलवाड़ा होना बताया। दोनों व्यक्ति सही से जवाब नहीं दे पाये,जिसको थाना अधिकारी द्वारा तसल्ली देकर पुछा तो तो हडबडा गये,दोनों व्यक्ति सही से जवाब नहीं दे पाये,जिसको थाना अधिकारी द्वारा तसल्ली देकर पुछा तो रणजीत कायमखानी ने अपने पास स्मेक होना बताया गया है तथा पीछे बेठे व्यक्ति इरफान खान ने स्मेक बेचने के लिए आगे जाना बताया गया है,जिस पर कारवाई करते हुए अभियुक्त 01 रणजीत कायमखानी 02 इरफान खान के कब्जे में मिले अवैध मादक पदार्थ स्मेक कुल वजन 24.45 ग्राम जप्त कर अभियुक्त 01 रणजीत कायमखानी 02 इरफान खान को गिरफ्तार किया गया है,साथ ही अवैध मादक पदार्थ परिवहन मे प्रयुक्त मोटर साइकिल नम्बर आर जे 51 एस के 8753 को जप्त किया गया है।

घटना के संबंध में प्रकरण संख्या 202/2025 पुलिस थाना सावर पर दर्ज किया गया, अभियुक्त 01 रणजीत कायमखानी 02 इरफान खान से अवैध मादक पदार्थ स्मेक की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है, गिरफ्तारी अभियुक्त का नाम: 01 रणजीत कायमखानी पुत्र सवाई खां कायमखानी जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 30 वर्ष निवासी रुपपुरा पुलिस थाना फुलियांकला जिला भीलवाड़ा, 02 इरफान खान पुत्र इस्लाम खां कायमखानी जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी रुपपुरा पुलिस थाना फुलियांकला जिला भीलवाड़ा, कार्यवाही टीम ( सराहनीय भूमिका) : बनवारी लाल मीणा उनि थाना अधिकारी सावर जिला अजमेर|छोटू राम कानि 2062 पुलिस थाना सावर जिला अजमेर,शिवप्रकाश कानि 1951 पुलिस थाना सावर जिला अजमेर, प्रदीप कानि 2736 पुलिस थाना सावर जिला अजमेर, शिवदयाल कानि 2632 पुलिस थाना सावर जिला अजमेर, लोकेश चालक कानि3184 पुलिस थाना सावर जिला अजमेर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page