राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नशा मुक्ति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
 
                केकड़ी 31 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नशा मुक्ति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों एवं संकाय सदस्यों द्वारा नशामुक्ति की शपथ ली गई।। प्राचार्य डॉ किरोड़ीलाल मीना ने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा कर बताया कि यह अत्यंत दुखद है कि युवाओं के बीच नशे का चलन तेजी से बढ़ रहा है । नशे से सदा दूर रहे एवं दूसरों को भी प्रेरित करे ।।
कार्यक्रम अधिकारी तनु बसवाल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल नशे को रोकना बल्कि नई चेतना जागृत करना भी है ।। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान के शुभंकर एवं टैगलाइन नशा मुक्त भारत, खुशहाल भारत का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया ।।साथ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में स्वयंसेवकों को लौह पुरुष के चरित्र से अवगत कराया गया ।। स्वदेशी एक नीती ही नहीं , बल्कि एक सोच है ।। आत्मनिर्भर भारत एवं एकता का मूल ध्येय हमे वल्लभभाई पटेल के जीवन से ज्ञात होता है ।। इस अवसर पर संकाय सदस्यों में डॉ नीता चौहान, सुश्री ज्योति मीना,तनु बसवाल,मनोज कुमार ढाका एवं राज कुमावत,विनोद उपस्थित रहे।
 
                       
                       
                       
                      