1 November 2025

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दडा़वट में मेगा पीटीएम का किया आयोजन

0
Oplus_16908288

Oplus_16908288

आसींद 31 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़)
प्रखर राजस्थान 2.0 के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दडा़वट ब्लॉक आसींद में 31 अक्टूबर को मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया।जिसमें अभिभावक एवं अध्यापक विद्यार्थियों की प्रगति की समीक्षा की गई। स्थानीय विद्यालय के संस्थाप्रधान श्रीमती ज्योति कुमारी सांखला ने बताया कि विद्यार्थियों में पठन कौशल को विकसित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रखर राजस्थान 2.0 के अंतर्गत अध्यापक एवं अभिभावकों की संयुक्त बैठक मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर विद्यार्थियों की प्रगति को साझा किया गया।विद्यालय के पीटीएम प्रभारी भागीरथ सिंह शक्तावत के अनुसार मेगा पीटीएम से पूर्व प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के शिक्षकों श्री आवेश मोहम्मद पठान, चम्पालाल बलाई, श्रीमति ज्योति चारण, राजेंद्र गुर्जर, भानुप्रताप,कैलाश चंद्र, सुखनाथ योगी,राघवेंद्र सिंह,, रामलाल बलाई,सुनील कुमार एवं पंचायत शिक्षक ललित नाथ योगी,पारसी कुमावत द्वारा घर घर जाकर समस्त अभिभावकों जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रण पत्र वितरित किए।

मेगा पीटीएम के दिवस प्रार्थना सभा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा उनकी जीवनी एवं राष्ट्र व समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया एवं एकता की शपथ ली गई।
इस अवसर पर श्री भागीरथ सिंह शक्तावत स्थानीय अध्यापक द्वारा सरकार की इस योजना पर प्रकाश डाला गया और अभिभावक श्री जगदीश चंद्र गर्ग द्वारा प्रेरणादायक सुविचार विद्यार्थीयों को साझा किया गया। इस अवसर पर अभिभावक sdmc अध्यक्ष सोहनलाल कुमावत लादूलाल नानू राम समुन्द्र नाथ सुरेन्द्रसिंह अम्बालाल गोरधन लाल हीरा लाल महावीर प्रसाद एवं गांव के प्रबुद्धजन एवं मातृशक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित थी।

तत्पश्चात पीटीएम में विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर स्लोगन वाद-विवाद निबंध सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल संसद शैक्षिक चर्चा आदि पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सभी कक्षाध्यापकों द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की अभिभावकों के साथ प्रगति साझा की की गई सभी ने अपने-अपने विचार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page