राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेड़ा में मेगा पीटीएम,विश्व एकता शपथ एवं श्रीकृष्ण भोग का आयोजन,
 
                सावर 31 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेड़ा में शुक्रवार को मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति एवं उपलब्धियों की जानकारी अभिभावकों को दी गई।कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल की150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके जीवन, विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों द्वारा दिवाली अवकाश के गृहकार्य का प्रस्तुतिकरण किया गया तथा पोस्टर, निबंध लेखन, नारा लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में श्रीकृष्ण भोग का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के सभी 91 छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को खीर, पूड़ी एवं सब्जी परोसी गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भोजन का आनंद लिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी, सहायक शिक्षक रामप्रसाद मीणा, प्रबोधक प्रेमचंद मीणा, अध्यापक सत्यवीर, शारीरिक शिक्षक गौरव दाधीच एवं अध्यापिका श्रुति कुमारी माली सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
 
                       
                       
                       
                      