स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम क
Oplus_16908288
बिजयनगर 30 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) कस्बे में शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को स्वर्गीय भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम खाईलैंड मार्केट, नाड़ी मोहल्ला स्थित सोमानी ऑटोमोबाइल पर सुबह 11:30 बजे आयोजित होगा।इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नेतृत्व में तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में यह आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता के संदेश को सशक्त बनाना है।
संगठन ने सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं, महिला कांग्रेस पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों से समय पर पहुंचने का आग्रह किया है ताकि मिलकर देश की एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने के इस संकल्प में सहभागी बन सकें।