श्री हनुमंतेश्वर महादेव मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव का हुआ आयोजन,महा आरती के बाद हुआ प्रसाद वितरित
ब्यावर/विजयनगर 30 अक्टूबर केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) ब्यास्थानीय स्टेशन रोड स्थित श्री हनुमंतेश्वर महादेव मंदिर में आंवला नवमी के अवसर पर अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि पुजारी राजेश द्वारा मंदिर में विराजित सभी प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया।
इस अवसर पर मध्यान महा आरती का आयोजन किया गया जिसके बाद इस्कॉन ब्यावर द्वारा दीपदान का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया महा आरती के बाद श्रद्धालुओं को अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान अमरचंद कुमावत, अशोक मूलचंदानी, प्रहलाद राय शर्मा, रमेश शर्मा, मोहनसिंह, रामस्वरूप शर्मा, दीपू मूलचंदानी, लकी भाई, मनोज शर्मा, मोनू कुमावत, जीतू अचार वाले, विजय तिलोकानी, महावीर प्रसाद वैष्णव सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।