लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर अमूल डेयरी अवशीतन केंद्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
अराई 30 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर अराई में स्थित मेहसाणा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड दूधसागर नेशनल अमूल के अवशीतन केंद्र पर सरदार पटेल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ( SPCDf)के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन गुलानिया पैराडाइज में सुबह 10 से 1:00 बजे तक किया जाएगा । इस अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं बिना सहकार नहीं उदार के सिद्धांत को किसानों और दुग्ध उत्पादकों तक पहुंचाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
समारोह में सरदार पटेल के महान योगदान का स्मरण किया जाएगा तथा एकता और सहकार की भावना को सशक्त करने के लिए एकता दौड़ एकता मार्च का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ो दुग्ध उत्पादको एवं सहकारी संगठनो के प्रतिनिधि भाग लेंगे उल्लेखनीय है कि भारत के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 6 जुलाई 2025 को गुजरात के आनंद में सहकारिता की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु बहु राज्य सहकारी संस्था सरदार पटेल को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड एसपीसीडीएफ की स्थापना की गई थी।
इस फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य देशभर में दुग्ध उत्पादकों को एक मंच पर संगठित करना है, ताकि हर किसान हर गांव और दुग्ध उत्पादको पारदर्शी बाजार व्यवस्था ,उचित मूल्य निर्धारण तथा आधुनिक तकनीक सुविधाओं से लाभान्वित हो सके।