31 October 2025

बिजयनगर के तीन जांबाज पुलिसकर्मियों का एएसआई पद पर पदोन्नति,कस्बे में हर्ष की लहर

0
IMG-20251030-WA0059

बिजयनगर 30 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिह) कस्बे के लिए गौरव का पल—पुलिस विभाग में सेवा दे रहे तीन अधिकारियों को सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub Inspector) पद पर पदोन्नत किया गया है। बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को सम्पन्न हुई विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया में श्री पंकज कुमार शर्मा (निवासी बिजयनगर), श्री कैलाश चंद्र आरटीया (मूल निवासी—सांपला) एवं श्री बजरंग त्रिपाठी (मूल निवासी सांपला, पूर्व में विजयनगर थाने पर वर्षों से सेवारत) को एएसआई पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई।तीनों अधिकारियों की इस उपलब्धि से कस्बे में हर्ष की लहर है। नगरवासियों, परिजनों, मित्रमंडली एवं शुभचिंतकों द्वारा अभिनंदन एवं शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही हैं। सभी ने इसे कस्बे की प्रतिष्ठा व गौरव को बढ़ाने वाला अवसर बताया तथा पुलिस सेवा में उनके अब तक के उत्कृष्ट योगदान की प्रशंसा की।

इस अवसर पर अजय कुमार पोखरणा (मरुधर) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की।बधाई प्रेषित करने वालों में प्रमुख—एडवोकेट डॉ. अजय शर्मा (मुख्य प्रबंधक श्रीनाथ हॉस्पिटल), इंद्रजीत मेवाड़ा (पूर्व चेयरमैन), नवीन सोनी (पूर्व पार्षद), कैलाश पाराशर भगत जी, ललित शर्मा, अमित मोदी (भाजपा मंडल अध्यक्ष), एडवोकेट धीरज मालवीय, एडवोकेट दिनेश टाक, कैलाश टेलर, सोनू शर्मा, दातार सिंह, राजू शर्मा–निधि शर्मा (पार्षद), सीताराम पंवार,पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा सुखदेव आरतियां, गोपाल स्वरूप कुमावत, चेतन कुमावत, नोरत लोढ़ा, संजय बड़ोला, संजीव भटेवडा, महावीर साहू, राजू कोठारी, संजय कोठारी, संजय टेलर, विनोद विश्वकर्मा, नितेश माणकचन्दानी, हेमंत नुवाल, सुरेश सिंधी (पूर्व अध्यक्ष सिंधी पंचायत), बंटी सिंधी (अध्यक्ष सिंधी पंचायत) आयुष पोखरना आदि शामिल रहे।सभी ने आशा व्यक्त की कि” नवनियुक्त एएसआई अपने दायित्वों को निष्ठा, ईमानदारी एवं उत्कृष्टता के साथ निभाते हुए समाज सेवा में नई मिसाल स्थापित करेंगे। ” अजय कुमार पोखरणा, बिजयनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page