मानव सेवा अपना घर आश्रम, बिजयनगर द्वारा मानव सेवा अपना घर आश्रम की सेवा टीम द्वारा एक लावारिस,जरूरतमंद एवं मंदबुद्धि पुरुष लोगों का सफलतापूर्वक किया रेस्क्यू
 
                बिजयनगर (जिला ब्यावर) 30 अक्टूबर केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह ) गुरुवार 30 अक्टूबर 2025 को मानव सेवा अपना घर आश्रम, बिजयनगर की सेवा टीम द्वारा एक लावारिस, जरूरतमंद एवं मंदबुद्धि पुरुष (आयु लगभग 45 वर्ष) का सफलतापूर्वक रेस्क्यू (उद्धार कार्य) किया गया।सूचना कुशवाह रोड, दरबार कॉलोनी, विजयनगर क्षेत्र से प्राप्त हुई, जहाँ के सूचना दाता सिद्धार्थ भटेवड़ा, श्री महावीर जी एवं श्री राधेश्याम ओझा ने बताया कि यह व्यक्ति पिछले लगभग दो वर्षों से सड़कों पर अत्यंत दयनीय अवस्था में जीवन व्यतीत कर रहा था। उसकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति कमजोर थी, शरीर पर कपड़े भी अत्यंत जर्जर अवस्था में थे, तथा सर्दी के मौसम के कारण उसकी हालत और भी बिगड़ रही थी।
मानवता के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए आश्रम की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुँची। टीम ने आवासी को आश्रम की एंबुलेंस में बैठाकर पूर्ण सावधानी के साथ थाने में सूचना दी। थाना, विजयनगर पुलिस की आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण कर रेस्क्यू प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।रेस्क्यू के बाद उक्त आवासी को मानव सेवा अपना घर आश्रम, बिजयनगर में सुरक्षित पहुँचाया गया, जहाँ अब उसे आश्रम परिवार द्वारा भोजन, वस्त्र, चिकित्सा देखभाल और आत्मीय सेवा प्रदान की जा रही है।आश्रम का यह प्रयास समाज में यह संदेश देता है कि कोई भी व्यक्ति बेसहारा, लावारिस या असहाय न रहे, यही सच्ची मानव सेवा है। मानव सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है
 
                       
                       
                       
                      