महिलाओं के रोजगार हेतु भूमि आवंटन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
सावर 29 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम गौरधा में प्रगति राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड, मेहरूकलां की महिलाओं ने ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय की प्रशासक पपिता देवी मीणा को भूमि आवंटन के लिए ज्ञापन सौंपा। समिति की अध्यक्ष निर्मला कंवर राजपूत, सचिव कमलेश कंवर (निवासी सोकिया का खेडा) और कोषाध्यक्ष पूजा देवी के नेतृत्व में बुधवार को यह ज्ञापन सौंपा गया।
सचिव कमलेश कंवर ने बताया कि समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय क्षेत्र के सोकिया का खेडा, कीडवा का झोपड़ा, लोधा का झोपड़ा, चिकलिया,गोपालपुरा आदि गांव शामिल हैं। इन गांवों की महिलाओं के रोजगार हेतु भूमि की अत्यंत आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि समिति से वर्तमान में लगभग 33 समूह एवं 4 संगठन की 350 महिलाएँ जुड़ी हुई हैं, जो बड़े स्तर पर उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर उपयुक्त भूमि आवंटित की जानी चाहिए ताकि महिलाएँ रोजगार सृजन कर सकें।
ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति की अध्यक्ष निर्मला कंवर, सचिव कमलेश कंवर, कोषाध्यक्ष पूजा देवी सीता देवी बलाई आशा देवी वैष्णव रवि वैष्णव सोहन लाल मीणा ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी किशन माली ओम प्रकाश मीणा मुल चन्द बलाई सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।