NIELIT की ओर से सरकारी विद्यालय अजगरा में “युवाAI ग्लोबल यूथ चैलेंज” के तहत एक जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन
केकड़ी 29 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) एनआईईएलआईटी (NIELIT) केंद्र केकड़ी, अजमेर की ओर से सरकारी विद्यालय अजगरा, केकड़ी में “युवाAI ग्लोबल यूथ चैलेंज” के तहत एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence), डिजिटल नवाचार तथा तकनीकी क्षेत्र में करियर अवसरों के बारे में जानकारी दी गई।
एनआईईएलआईटी टीम ने विद्यार्थियों को युवाAI कार्यक्रम की रूपरेखा, इसमें भाग लेने की प्रक्रिया और इससे मिलने वाले लाभों के बारे में बताया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने एनआईईएलआईटी टीम का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में तकनीकी जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें नए विचारों के विकास के लिए प्रेरित करते हैं।