केकड़ी में ब्लॉक स्तरीय “प्रबल कार्यक्रम” संपन्न
केकड़ी 29 अक्टूबर (केकड़ी निवासी/अम्बा लाल गुर्जर) शहर में ब्लॉक स्तरीय “प्रबल कार्यक्रम” संपन्न नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 21वीं सदी के कौशलों का विकास करने के उद्देश्य से 29.10.2025 को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में ब्लॉक स्तरीय “प्रबल कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ब्लाक के 17 विद्यालय के कुल 60 छात्र-छात्राओं एवम प्रभारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया*।*इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की उप प्राचार्य ऋतु पाराशर , विशिष्ट अतिथि उपप्राचार्य विनोद कुमार जैन ने रहे।प्रभारी के रूप में रेखा शर्मा मंचासिन रहीं,कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में व्याख्याता वेणु सेन, सविता माहेश्वरी तथा सर्वेश विजय उपस्थित रहे, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।
विद्यार्थियों ने आशु भाषण, भाषण प्रतियोगिता एवम पैनल चर्चा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान रोहन सेन पीएम श्री रा उ मा वि केकड़ी पैनल चर्चा में एवम बालिका वर्ग में कोमल जाट रा बा उ मा वि जूनिया आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हे अथितियो द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवम राशि के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। साथ ही भाग लेने वाले सभी को भी प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
Acbeo विष्णु शर्मा ने विद्यार्थियों को रचनात्मकता, नवाचार और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए प्रेरित किया,विशिष्ट अतिथि विनोद जैन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में 21वीं सदी के 14 कौशलों का निर्धारण किया गया ,उन्ही कौशलों को बालकों में विकसित करने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा यह प्रबल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,21वीं सदी के कौशल जैसे आलोचनात्मक चिंतन, संवाद, वित्तीय सहायता, डिजिटल साक्षरता,सहयोग एवं सृजनात्मकता को विकसित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहे हैं।अथितियों का आभार ऋतु पाराशर ने व्यक्त किया एवम बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवम बालिका जिला स्तर पर दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रतिभागियों हेतु भोजन की व्यवस्था की गई,कार्यक्रम का संचालन रामजस साहू द्वारा किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम सफल, प्रेरणादायक और अनुकरणीय बनाने मे गुलाब मेघवंशी, रमेश डसानिया, शंकर लाल ,देवेंद्र धंधोलिया, हेमंत भगत,रमा दाधीच, जितेंद्र बज, अंशु माथुर, रामदयाल रेगर नंदकिशोर ,सांवरा गुर्जर, हंसराज मीणा ,कमलेश गुप्ता ,मुकेश चौधरी आदि का सराहनीय सहयोग रहा*।पारस जैनमीडिया प्रभारी