कलाकार सिमरन सोनी ने तैयार किया चारभुजा का मनमोहक स्केच
आसींद 28 अक्टुबर ( केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) कस्बे में स्वर्णकार समाज आसींद के शिवराज सोनी कि पुत्री कलाकार सिमरन सोनी ने राजसमंद जिले में स्थित गढ़बोर चारभुजा नाथ भगवान का पेंटिंग से मनमोहक स्केच तैयार किया है। यह स्केच मार्कर से बनाया गया है और सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। सिमरन सोनी स्वर्णकार समाज आसींद के शिवराज सोनी की पुत्री हैं और उनकी इस कला को काफी सराहा जा रहा है। सिमरन सोनी की कला की विशेषता यह है कि उन्होंने पारंपरिक कला के माध्यम से चारभुजा नाथ भगवान का स्वरूप पेंटिंग के माध्यम से तैयार किया है। यह स्केच उनकी कला की निपुणता और अद्वितीयता को दर्शाता है। ऐसे कई कलाकार हैं जो अपनी कला के माध्यम से समाज में अपनी पहचान बना रहे हैं।