एपेक्स वॉरियर्स ने लियो क्लब रॉयल प्रीमियर लीग SEASON 3 का खिताब किया अपने नाम
- प्रांतपाल रामकिशोर गर्ग सहित प्रांतीय टीम ने किया सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित
बिजयनगर 27 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के तत्वाधान में आयोजित लियो क्लब रॉयल प्रीमियर लीग SEASON 3 के दूसरे एवं अंतिम दिन फाइनल मुकाबले हुए। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लॉयन राम किशोर गर्ग प्रान्तपाल 3233E2, सम्मानीय अतिथि प्रांतीय सचिव अशोक जैन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष जे के जैन, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट 3233E2 शुभम चपलोत, समाजसेवी प्रकाशचंद संचेती मुंबई , लियो डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अमित लोढ़ा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा,लियो कन्वीनर अनिल भंडारी सहित अतिथि मंचासिन रहे।
इस अवसर पर अतिथियों का शाल ,माला एवं साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। लियो क्लब के मीडिया प्रभारी पवन बोहरा ने बताया कि L.C.R.P.L Session 3 दो दिवसीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता नॉट आउट क्रिकेट ट्रफ़ में संपन्न हुई। रविवार शाम बहुत ही रोचक मुकाबले जिसमें एपेक्स वॉरियर्स और नवकार रॉयल्स के मध्य हुए फाइनल मुकाबले ने रोमांच की सभी हदें पार कर दी।जहां इस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार टीम एपेक्स वॉरियर्स ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर मात्र 36 रन ही बना सकी। खिलाड़ी अमन जो अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं वे फाइनल में मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए तो उसके पश्चात पीछे वाले बल्लेबाज भी दबाव में आ गए एक एक कर विकेट गिरते चले गए। बाद में खेलने का लक्ष्य लेकर उतरी नवकार रॉयल्स ने हाई वोल्टेज वाले मैच में अपने कैप्टन विपिन मेहता का विकेट खोकर दबाव में आ गई ।

एपेक्स वॉरियर्स के बॉलर पवन बोहरा की घातक गेंदबाजी से पूरी टीम बिखर गई और रन चेंज नहीं कर सकी पवन बोहरा की धमाकेदार बोलिंग से एपेक्स वॉरियर्स 10 रन से विजई रही।और नवकार रॉयल्स को हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।समापन समारोह में लॉयन राम किशोर गर्ग प्रान्तपाल महोदय के द्वारा विनर टीम को ट्रॉफी एवं रनर अप रहने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ सभी खिलाड़ियो को ट्रॉफी एवं मोमेंट दिया गया और बेस्ट बैट्समैन अमित बडोला रहे। बेस्ट बॉलर पवन बोहरा रहे।अध्यक्ष अमित बडोला ने इस आयोजन को कल्पना से परे बताया जहां पूरे लियो क्लब रॉयल का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा और कहा कि पूरी प्रांतीय टीम ने यहां आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संयोजक शुभम मुनोत्, शुभम छाजेड़, वैभव लोढ़ा ने बहुत ही सुंदर रूप से यह प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। अंत में धन्यवाद देते हुए लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के अध्यक्ष अमित बडोला सचिव मोहित पटौदी एवं कोषाध्यक्ष अंकित टोडरवाल ने ऐसे आयोजन आगामी समय में भी करवाने का पूरा आश्वासन दिया। मंच का संचालन लायन अमित लोढ़ा ने किया।