27 October 2025

विशाल निःशुल्क नेत्र एवं मल्टी स्पेशलिस्टी चिकित्सा शिविर में 146 रोगियों की जांच,35 का नेत्र ऑपरेशन के लिए चयन,

0
IMG-20251026-WA0014

सावर 26 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) लायंस क्लब सावर के तत्वाधान में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के द्वारा स्वर्गीय अनोप देवी सुवालका और स्वर्गीय लादू राम सुवालका सावर वालों की पुण्य स्मृति में सुवालका परिवार लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका, लायन रामकिशन सुवालका, राजीव सुवालका, मुकेश सुवालका द्वारा रविवार को नेत्र चिकित्सा शिविर कोठारी महाविद्यालय में आयोजित किया गया।शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी कपासन राजेश सुवालका ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना हम सभी व्यक्तियों का कर्तव्य है एवं प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है ।

उन्होंने कहा कि आज का पुण्यार्जन का लाभ सुवालका परिवार को दिया गया इसके लिए लायंस क्लब एवं सुवालका परिवार का बहुत-बहुत साधुवाद करता हूं। तथा उन्होंने नेत्र चिकित्सा शिविर एवं मल्टीपल स्पेशलिस्ट शिविर की विस्तृत जानकारी दी।लायंस क्लब अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने शिविर की जानकारी देते हुए कहां की नेत्र ज्योति दिलाना एक यज्ञ करने के बराबर हैं शिविर में राजीव सुवालका, मुकेश सुवालका, डॉक्टर लोकेश कुमार सुवालका, डॉक्टर यशवंत कुमार सुवालका, डॉक्टर रतन लाल सुवालका, संदीप सुवालका, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

शिविर के शुभारंभ से पूर्व सभी अतिथियों ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर सभी को जीवन में रोशनी देने की प्रार्थना की। समारोह की अध्यक्षता लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने की। कार्यक्रम का संचालन लायन मनोज सैनी ने किया। क्लब के सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि शिविर में 146 रोगियों की जांच की गई। सभी की शुगर और बीपी की जांच भी की गई। तथा सभी मरीजों को भोजन कराया गया। इसमें 35 रोगी आंखों के ऑपरेशन के योग्य पाए गए ,उन्हें रविवार को ही ऑपरेशन के लिए बस द्वारा कोटा ले जाया गया। कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने बताया कि सभी रोगियों के ऑपरेशन 27 अक्टूबर को कोटा में होंगे। कोटा लाने व ले जाने एवं आवास व्यवस्था चश्मा वितरण का कार्य निःशुल्क किया जाएगा।

लायन वीरेंद्र चौहान ने बताया कि मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर में नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ लोकेश सुवालका ने 56 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा प्रदान की गई।लायन रामदेव प्रजापत ने बताया कि जनरल फिजिशियन डॉक्टर यशवंत सुवालका ने 42 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। डॉ रामेश्वर चौधरी ने फिजियोथेरेपी के 35 मरीजों की जांच कर इलाज किया। मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लेखराज मीणा ने 25 रोगियों की जांच कर दवा प्रदान की।शिविर डी डी नेत्रालय कोटा के डॉक्टर नलिनी, कंपाउंडर अनिल, दुर्गेश नायक, दिलखुश, नरेंद्र, मुकेश, एवं गिरिराज ने रोगियों की जांच में सहयोग किया।

लियो रौनक सैनी, लियो दीपेश जैन, लियो दिलखुश सुवालका, लियो सुशांत मेवाड़ा, लायन सुशीला सुवालका, लायन आशा कंवर एवं लायन केदारमल जांगिड़, लायन प्रेमचंद मोची, लायन नेमीचंद खटीक, कृतिका, स्प्रिया सुवालका, अनुराधा सुवालका, विजयलक्ष्मी सुवालका,तथा सेवानिवृत अध्यापक गोपाल लाल वैष्णव, बृजराज शर्मा, लक्ष्मण कहार, छोटू लाल खटीक, ओमप्रकाश गोयल, कालूराम रैगर, तंजीम खान कैलाश चंद्र , श्याम लाल नुवाल, प्रहलाद गुर्जर, छोटू गुर्जर ने सराहनीय सेवाएं दी।आभार प्रदर्शन लायन रामकिशन सुवालका ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page