25 October 2025

बनास नदी में भरे बीसलपुर बांध की पुलिया पर प्रशासनिक लापरवाही या किसी बड़े हादसे का इंतजार!

0
IMG-20251025-WA0005

सावर 25 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) अजमेर कोटा स्टेट हाइवे के सावर देवली रोड़पर बीसलपुर बांध के भरे बनास नदी में पानी पर बना पुल बदहाल निकले सरिए हिलने लगा पुल । प्रशासनिक लापरवाही के चलते अजमेर कोटा स्टेट हाइवे के सावर देवली रोड़पर नापाखेड़ा के समीप बनास नदी पर बनी पुलिया पर कभी भी बड़ा हादसा होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।

अजमेर कोटा स्टेट हाइवे पर बनास नदी की पुलिया तक भरे बीसलपुर बांध के पानी से निकलने के लिए वाहनों के लिए बनाया गया पुल जीर्ण शीर्ण हालत में हो गया है। पूर्व में 2004 में उक्त पुल का निर्माण होने के साथ ही आवागमन के लिए खोला गया था। पिछले 21 सालों में उक्त पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।लगभग एक किलोमीटर की परिधि में बने इस बनास नदी के पुल की हालत बद से बहत्तर होती जा रही है।

पूरी पुलिया पर जगह जगह लोहे के सरिए बाहर निकल गए है जिनमे कितने ही मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गए है।गत दिनों एक युवक की पुलिया पर दर्दनाक मौत भी हो गई थी जिसके चलते ग्रामीणों ने हाइवे को जाम किया था जिसपर प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को आस्वासन देकर रोड को खुलवा लिय्या था। रोजाना हजारों की तादाद में इस रोड से वाहन गुजरते है। रोजाना करोड़ो का माल इस रोड़पर लदान होकर इस पूल से गुजरता है।।यहां तक कि बड़े बड़े अधिकारी मंत्री व राजनेता तक आये दिन गुजरते है।उसके बावजूद भी कोई इस पुलिया के लिए ध्यान नही दे रहे है।उक्त पुलिया पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

एक किलोमीटर लंबे पुल पर गड्ढे होने से वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।यदि समय रहते उक्त पुल के खड़ो को नही भरा गया तो बड़ा हादसा होने के साथ ही आवागम ठप्प हो जाएगा।गौरतलब है कि उक्त पुलिया से प्रदेश के बूंदी कोटा टोंक जयपुर भीलवाड़ा अजमेर ब्यावर जोधपुर नागौर सहित विभिन्न जिलों में जाने वाले वाहन चालकों को गुजरना पड़ता है।ताज्जुब की बात यह भी है कि उक्त पुलिया से सावर होकर केकडी जाने पर गुलगांव से पहले वाहनों से टोल भी वसूला जाता है।उसके बावजूद भी बदहाल पुलिया के कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते कही बनास पुलिया पर बड़ा हादसा नही हो जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page