आत्मनिर्भर अभियान कार्यशाला व दीपावली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन
ब्यावर 25 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तारणदीप सिंह) राजसमंद जिले की भीम विधानसभा में आत्मनिर्भर अभियान कार्यशाला व दीपावली स्नेह मिलन समारोह को मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा आत्मनिर्भर अभियान के प्रदेश सहसंयोजक एवं अजमेर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने संबोधित किया।कार्यक्रम में राजसमंद जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, विधायक हरिसिंह रावत, जिला प्रमुख रतनीदेवी चौधरी, प्रधान बीरमसिंह रावत, चेयरमैन शोभागमल रेगर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा वीरेंद्र पुरोहित, कार्यक्रम सयोजक माधव चौधरी व संदीप श्रीमाली मंच पर उपस्थित रहे।आत्मनिर्भर अभियान कार्यशाला व दीपावली स्नेह मिलन समारोह में देवीशंकर भूतड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का परचम लहरा रहे है और साथ ही भारत को प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का एवं जनकल्याण का काम कर रहे है।
इसके साथ ही राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार द्वारा सभी राजस्थानियों के हित में विकास की योजनाओं पर तेजी से काम कर विकसित राजस्थान बनाने का काम हो रहा है।अन्य वक्ताओ ने अपने विचार प्रस्तुत कर आत्मनिर्भर भारत पर चर्चा की।साथ ही सभी ने दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलाकर स्नेहमिलन किया।इस दौरान बड़ी संख्या में सभी आमजन, मातृशक्ति, पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।