गोरधा ग्राम सेवा समिति लिमिटेड में नि :शुल्क सरसों बीज मिनी किट वितरण की शुरुआत
सावर 24 अक्टूबर ( केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल)ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोरधा पर शुक्रवार को नि :शुल्क सरसों बीज के मिनी किट वितरण की शुरुआत की गई है।
कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही किसानों को राज सीड्स कंपनी की सरसों की किस्म आरएच–1424 के मिनी किट निःशुल्क वितरित किए गए।यह वितरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत गोरधा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सोकिया का खेड़ा, कीडवा का झोपड़ा, गोपालपुरा, चिकलिया, लोधा का झोपड़ा और चादरखेड़ी के किसानो को सरसों का बीज के मिनी कीट नि: शुल्क वितरण की शुरुआत की गई है।इस पहल का उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले सरसों बीज उपलब्ध कराना तथा उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
किसान को नि : शुल्क सरसों के बीज के मिनी किट के बीज लेने वाले किसान मिश्रीलाल मीणा रामदयाल मीणा गोपाल मेघवंशी हरि सिंह मीणा मन्ना देवी मीणा काली देवी बदाम देवी मानपुर देवी प्रेम देवी सीमा देवी उर्मिला मीणा दुर्गा देवी रेखा देवी आदि मोजूद थे|