मॉडल स्कूल आसींद में आयोजित हुआ एल्युमिनी मीट

आसींद 23 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़ ) आसींद उपखंड क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद में दीपावली के अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ तुलसीराम कुमावत ने बताया की दीपावली के अवसर पर विद्यालय के स्टाफ के आह्वान पर विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का एक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों के बचपन के दिनों की यादें ताजा हो गई सभी विद्यार्थी सुबह से ही हर्षोल्लास में हंसते खिलखिलाते हुए विद्यालय की गलियों में अपनी कक्षाओं में घूम फिर कर अपने स्कूल जीवन की यादों को ताज किया।
कई विद्यार्थी कई वर्षों बाद अपने सहपाटीयों से मिलकर बहुत खुश थे। विद्यार्थियों के परिचय सत्र में यह पता चला कि कई विद्यार्थी एम्स, आईआईटी, एमबीबीएस, BAMS, BPT, CA, एमएससी, पीएचडी, सरकारी सेवा जूनियर अकाउंटेंट, पीटीआई, अध्यापक, लिपिक वर्ग, आर्मी, पुलिस, अग्निवीर, एस एस सी, फार्मासिस्ट इत्यादि में अपना करियर बना लिया हैं। विद्यार्थियों में कुछ विद्यार्थी अपना स्टार्ट- अप भी शुरुआत कर चुके हैं। कुछ विद्यार्थी एंकरिंग का कार्य, मॉडलिंग का कार्य, शूटिंग का कार्य इत्यादि कर रहे हैं। पूर्व विद्यार्थियों ने विद्यालय विकास में भी योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप प्रधानाचार्य डॉ विकास टेलर ने विद्यार्थियों को एक मंच से जुड़ने के फायदे गिनाए। प्रधानाचार्य कुमावत ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए उच्च प्रशासनिक सेवा में अपना करियर बनाने का सुझाव दिया और निरंतर अध्ययन करने की सीख दी। सभी विद्यार्थियों को एक दूसरे की अवसर मिलने पर मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर व्याख्याता रामस्वरूप जोशी, सुरेश चंद्र पुरोहित, महावीर प्रसाद रेगर, हर गोविंद सिंह, नंद लाल तेली, सुनील कुमार सेन, अनिल कुमार सेन, गीता गुर्जर आदि उपस्थित थे।
कुछ विद्यार्थीयों ने बताया कि वह कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं विद्यार्थी अपने स्कूल जीवन के अध्यापकों से मिलकर बहुत खुश हुए और स्कूल जीवन के समय अध्यापकों की बताई गई एक-एक दिशा निर्देश को बेखुदी अनुसरण कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष प्रियांशु ओझा, उपाध्यक्ष मीनल कोठारी, सचिव हिमानी कुमावत, संगठन मंत्री किशन कुमावत और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध टेलर को बनाया गया। इस संगठन के संरक्षक मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य रहेंगे। इस संगठन ने प्रतिवर्ष एल्यूमिनी मीट का आयोजन करने की जिम्मेदारी ली है। साथ ही पूर्व विद्यालय विद्यार्थियों को एक प्लेटफार्म पर लाने का जिम्मा उठाया।