24 October 2025

पुलिस शहीद दिवस पर कर्तव्य पालन में अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रृद्धांजली दी गई

0
IMG-20251023-WA0012

ब्यावर 23 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) रतन सिंह आईपीएस,पुलिस अधीक्षक, ब्यावर,भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ब्यावर, राजेश कसाना, वृताधिकारी वृत ब्यावर,जितेन्द्र सिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना साकेतनगर आशुतोष पाण्डे थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सिटी गजराज चौधरी, थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सदर मंजू मुलेवा संचित पुलिस निरीक्षक ब्यावर महादेव सिंह, थानाधिकारी जवाजा रामाकिशन, थानाधिकारी सेन्दडा पन्नालाल, साइबर थाना एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय / पुलिस लाईन के अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा पुलिस शहीद दिवस पर कर्तव्य पालन में अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस के वीर सपूतों को पुलिस लाईन परिसर ब्यावर में प्रातः 7.15एएम पर सम्मान गार्ड, शोक परेड का आयोजन कर 02 मिनट का मौन रखा जाकर भावपूर्ण श्रृद्धांजली अर्पित की गई।

शहीदों को श्रृद्धांजलि देने में पुलिस के सेवानिवृत कार्मिकों ने भी पुलिस लाईन उपस्थित होकर श्रृद्धांजली अर्पित की। पुलिस अधीक्षक रतन सिंह द्वारा शहीद हुये अधिकारी / कार्मिकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की तथा जिले के शहीदों को पुलिस की ओर से परिजनों को हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया।पुलिस शहीद दिवस के अवसर पुलिस लाईन ब्यावर में वृक्षारोपण का कार्यकम भी रखा गया जिसमें सभी पुलिस अधिकारी/कार्मिकों द्वारा वृक्षारोपण किया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की तथा शपथ दिलवाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page