21 October 2025

सांपला में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भरेगा एक विशेष अनूठा गाय मेला

0
Oplus_16908288

Oplus_16908288

कुशायता 19 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) आगामी 22 अक्टूबर 2025 बुधवार को निकटवर्ती गांव सापला में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एक विशेष अनूठा गाय मेला भरेगा | जिसमें गाय दौड़ती हुई ठीकरे के साथ भगवान के विमान के नीचे से निकल कर आशीर्वाद प्राप्त करती है।भगवान श्री गोपाल जी महाराज का मन्दिर 600 वर्ष से अधिक प्राचीन है भक्त दामोदर दास जी की कठोर भक्ति और हाथों में तुलसी उगाकर नंगे पांव पैदल द्वारिका तक भक्ति करते हुए द्वारिका पहुंचे । जहां भगवान ने अपने भक्त दामोदर दास जी को दर्शन दिए और सापला आने का वचन दिया। वचनानुसार मंगसर बुद्ध नवमी के दिन संवत 1474 में भगवान द्वारिकाधीश श्री गोपाल जी महाराज बृजभानपुरी सापला में पधारे।

विश्व का एकमात्र गाय का अनूठा मेला भरता है

दीपावली के दूसरे दिन गाय का एक अनूठा मेला भरता है। इस तरह का मेला विश्व का एकमात्र गाय मेला है।जिसमें भगवान मंदिर से आधे किलोमीटर की दूरी पर भक्तिन अहिल्याबाई को झांकी देकर मेला मैदान स्थित कीर्ति स्तंभ के पास में अपने विमान में विराजमान रहते हैं ।जहां भक्तों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाती है और भगवान के बेवान चारों पद पुजारियों द्वारा अपने हाथों में उठाए रहते हैं ।इसके बाद गायों में गंगाजल डालकर गायों में ठीकरा घुमाया जाता है भगवान की इच्छा के बाद ही कोई भी भाग्यशाली गाय ठीकरे के साथ दौड़ती हुई विमान के नीचे निकलती है।

गाय नहीं आने पर दण्ड का प्रावधान

भगवान श्री गोपाल जी महाराज का हुकुम नहीं होने पर कई बार कोई भी गाय बेवान के नीचे से नहीं निकलती है। ऐसे में भगवान की सेवा चाकरी में कमी मानी जाती है और मुख्य पुजारियों सहित कुछ ग्रामीणों के पीठ पीछे बांधकर भक्त दामोदर दास जी महाराज की तपोस्थली ले जाया जाता है। जहां माफी मांगी जाती है। फिर यदि गाय आ जाती है तो दण्ड स्वरूप चांदी का सवा रूपए लिया जाता है।

सांपला का प्राचीन नाम बृजभानपुरी

सांपला का प्राचीन काल में बृजभानपुरी था। अजमेर जिले की सरवाड़ व केकड़ी से 18 किलोमीटर दूर फूलियाकलां भीलवाड़ा रोड स्थित सांपला गांव में भरने वाले गाय मेले में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों मध्यप्रदेश,गुजरात,दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश से भी श्रद्धालु आते है। इस प्रकार के अनूठे मेले में आप सभी की भागीदारी मेले को और अधिक शोभायमान बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page