21 October 2025

श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल,में स्वर्ण जयंती वर्ष का भव्य शुभारंभ -‘Run for Education’ मैराथन से होगी शुरुआत,वर्षभर चलेगा कार्यक्रमों का सिलसिला

0
IMG-20251019-WA0020

बिजयनगर 19 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) शिक्षा के क्षेत्र में पाँच दशकों की उत्कृष्ट यात्रा पूर्ण करने वाले श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल, बिजयनगर में इस वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ होने जा रहा है। विद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक समाज, शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले इस संस्थान ने अपनी स्वर्णिम यात्रा के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं।

इस अवसर पर 2 नवम्बर 2025 को विद्यालय द्वारा विशेष आयोजन “Run for Education” मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जो स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत होगी। यह आयोजन शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता को समर्पित रहेगा। बिजयनगर मैराथन ‘Run for Education’ से होगी स्वर्ण जयंती की शुरुआतविद्यालय के अध्यक्ष श्री अरुण नाहर ने बताया कि “श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल ने सदैव शिक्षा को समाज-सेवा से जोड़ा है। इस वर्ष हम चाहते हैं कि हर नागरिक शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व को समझे, यही इस मैराथन का उद्देश्य है।”उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में बेंगलुरु प्रवास के दौरान उन्होंने कर्नाटक के माननीय राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत जी को श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल, बिजयनगर की स्वर्ण जयंती समारोह ( 2 नवम्बर 2025) हेतु मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।

विद्यालय के सचिव नरेंद्र बड़ौला ने बताया कि मैराथन का शुभारंभ सुबह 7:00 बजे होगा, और इसके पश्चात 8:30 बजे विद्यालय परिसर में स्वर्ण जयंती वर्ष का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी, अभिभावक, समाजसेवी संस्थाएँ एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।1 नवम्बर की शाम 7:30 बजे विद्यालय के गौरवशाली पूर्व विद्यार्थियों द्वारा ‘Alumni Road Show’ आयोजित किया जाएगा, जिसमें बीते 50 वर्षों की यादें, अनुभव और उपलब्धियाँ साझा की जाएंगी।

यह आयोजन “स्वर्ण जयंती वर्ष” के भावनात्मक आरंभ का प्रतीक होगा, जो विद्यालय और इसके पूर्व विद्यार्थियों के बीच संबंधों को और सशक्त बनाएगा।

वर्षभर चलेगा सिलसिला

कन्वीनर गौतम भंसाली एवं ऋद्धम सिंघवी ने बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत विद्यालय में पूरे वर्ष विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिनमें मुख्य रूप से निम्नलिखित कार्यक्रम सम्मिलित रहेंगे।

स्वर्ण जयंती उद्घाटन समारोह

विद्यालय की स्थापना दिवस पर भव्य प्रारंभ।सामुदायिक सेवा अभियान,विद्यार्थियों और पूर्व विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता, सहयोग और जनसेवा के कार्यक्रम।कला एवं संस्कृति उत्सव, विद्यालय और पूर्व विद्यार्थियों की कलात्मक प्रस्तुतियाँ, नाट्य, संगीत, एवं साहित्यिक आयोजन।विज्ञान एवं नवाचार प्रदर्शनी,विद्यार्थियों की नवाचार परियोजनाओं का प्रदर्शन एवं पूर्व विद्यार्थियों द्वारा प्रेरक व्याख्यान।खेल एवं स्वास्थ्य महोत्सव , छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच खेल प्रतियोगिताएँ एवं योग,फिटनेस कार्यशालाएँ।

सांस्कृतिक धरोहर सप्ताह

विविध भारतीय परंपराओं को दर्शाने वाला विशेष सप्ताह।शैक्षणिक एवं करियर कार्यशालाएँ, विशेषज्ञों एवं पूर्व विद्यार्थियों द्वारा करियर गाइडेंस सत्र।पर्यावरण संरक्षण अभियान,वृक्षारोपण, स्थिरता संगोष्ठियाँ, एवं पर्यावरणीय जागरूकता कार्यक्रम।वैश्विक पूर्व छात्र दिवस (Global Alumni Day), विश्वभर के प्राज्ञ पूर्व विद्यार्थियों का ऑनलाइन व ऑन-साइट जुड़ाव।

नवाचार और संस्कार का संगम

विद्यालय के निदेशक डॉ नवल सिंह जैन ने बताया की।“यह स्वर्ण जयंती केवल अतीत की उपलब्धियों का उत्सव नहीं, बल्कि भविष्य के लिए हमारे नये संकल्पों की घोषणा है। श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल सदैव शिक्षा, संस्कार, और सामाजिक सेवा के माध्यम से छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करता रहेगा।”श्री प्राज्ञ जैन स्मारक समिति के तत्वावधान में यह पूरा वर्ष शिक्षा, संस्कृति और समाज-सेवा के समन्वय का प्रतीक रहेगा। समिति अध्यक्ष नवलकिशोर बाफना एवं सचिव प्रेमराज बोहरा ने सभी नागरिकों, अभिभावकों, पूर्व विद्यार्थियों एवं समाजसेवी संगठनों से इस “Run for Education” और स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रमों में सहभागिता का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page