राधाकृष्णन संघ ने मनाया अपना 17 वा स्थापना दिवस

बिजयनगर 19 अक्टूबर ( केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं राधाकृष्णन शिक्षिका सेना ने संयुक्त रूप से विजयनगर में अपना 17 स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।उपशाखा अध्यक्ष विजय सिंह रासलोत ने बताया कि आज प्रदेश महामंत्री अमिताभ सनाढय के निवास स्थान पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में संगठन की रीति नीति और अब तक की यात्रा का वृतांत बताते हुए शिक्षकों ने एक दूसरे को दीपोत्सव की बधाई देते हुए स्थापना दिवस मनाया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री अमिताभ सनाढय ,उपशाखा संरक्षक धीरज सिंह चौहान भरत वीर दमामी उपशाखा अध्यक्ष भिनाय ओमप्रकाश ओझा प्रधानाचार्य कुंज बिहारी शर्मा उप प्रधानाचार्य शिवराज चौधरी उप प्रधानाचार्य भागचंद रेगर व्याख्याता टीकम मेवाड़ा सहित वक्ताओं ने संबोधित किया। प्रदेश महामंत्री अमिताभ सनाढय ने संगठन के 17 साल के कार्यो और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर संगठन के सदस्य प्रबोधक रामनाथ गुर्जर के सुपुत्र जितेंद्र सिंह गुर्जर सिंघावल का आर ए एस में चयन होने पर साफा बांधकर सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस समारोह में कैलाश टेलर, अनिल शर्मा ,जावेद अली ,मानालाल माली ,अशोक गर्ग ,सत्यनारायण पाराशर ,कैलाश शर्मा ,शंकर पारीक, शिव प्रकाश पारीक,अशोक तिवारी,प्रेरणा सनाढय सहित सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंत मे उपशाखा अध्यक्ष विजय सिंह रासलोत ने आभार प्रकट किया ।