महिला डेयरी कटार में धनतेरस पर एक लाख तेरह हजार रुपए का लाभांश वितरित

आसींद 18 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) धनतेरस के पावन पर्व पर कटार महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा बालाजी मंदिर में दुग्ध दाताओं को लाभांश वितरित किया गया| देवेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डेयरी अध्यक्ष शिव कुंवर, पूर्व सरपंच दशरथ सिंह राठौड़, सुपरवाइजर योगेंद्र सिंह की मौजूदगी में डेयरी सदस्यों को एक लाख तेरह हजार रुपए का लाभांश वितरित किया गया वंही इस दौरान सदस्यों को सरस डेयरी से संबंधित मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी |मौके पर पूर्व सरपंच दशरथ सिंह, जगदेव सिंह, सुनील व्यास, अमान रायका, लक्ष्मण सिंह, नगजीराम, नारायण सिंह,उगमा गुर्जर, सुरेश नायक, सहित डेयरी संचालक सदस्य गण मौजूद रहे।