बेस्ट स्टडी प्वाइंट, विजयनगर के विद्यार्थियों ने जयपुर में मनाई यादगार एक दिवसीय पिकनिक

बिजयनगर 18 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) शहर में स्थित बेस्ट स्टडी प्वाइंट के 55 उत्साही विद्यार्थियों ने जयपुर में एक दिवसीय शैक्षणिक एवं मनोरंजक पिकनिक का आयोजन किया। इस पिकनिक का उद्देश्य विद्यार्थियों में आपसी सहयोग, टीम भावना और आनंद के साथ सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देना था।पिकनिक के दौरान छात्रों ने बोटिंग, कैमल राइड, हॉर्स राइड, जाइंट व्हील, बॉडी ज़ॉर्बिंग, रॉकेट राइड, बुल राइड, बिलियर्ड्स, टेबल टेनिस, स्विमिंग पूल, मैजिक शो और कठपुतली शो जैसी अनेक आकर्षक गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया।
मनोरंजन के साथ-साथ विद्यार्थियों ने क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, वॉलीबॉल, पूल कबड्डी सहित विभिन्न खेलों में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।दिनभर चले इस आयोजन में स्वादिष्ट भोजन, म्यूज़िक, नृत्य और खेल-कूद ने पिकनिक को और भी जीवंत बना दिया। विद्यार्थियों ने इस यात्रा को अपनी पढ़ाई के बीच एक ताज़गीभरा और यादगार अनुभव बताया।संस्थान के निदेशक श्री धनराज ने बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और टीमवर्क की भावना को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी छात्रों, शिक्षकों और रिसॉर्ट स्टाफ का इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।यह एक दिवसीय पिकनिक विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ सीखने का भी एक अद्भुत अवसर साबित हुई।