जरूरतमंद 21 महिलाओं को साड़ी व मिठाई पैकेट वितरण,

केकड़ी 18 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका) लायंस क्लब केकड़ी द्वारा जरूरतमंद लोगों को वस्त्र व मिठाई दिवाली के शुभ अवसर पर प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने बताया की अध्यक्ष लायन निरंजन चौधरी के नेतृत्व में जरूरतमंद 21 महिलाओं को साड़ी व 21 मिठाई के पैकेट वितरण किए गए। सचिव लायन भागचंद मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, क्लब प्रशासक लायन जगदीश फतेहपुरिया, सर्विस चेयरपर्सन लायन संजय जैन, उपाध्यक्ष लायन पुरुषोत्तम गर्ग, अनिल बंसल लायन राकेश जैन, लायन मुरारी गर्ग आदि ने उपस्थित होकर मिठाई व साड़ी प्रदान कर दिवाली के त्यौहार पर स्नेह वह प्यार जागृत किया।
(हंसराज खारोल की रिपोर्ट)