ग्राम खारी का लाम्बा मे अन्नकूट महोत्सव व दीपावली स्नेह मिलन समारोह 23 को

बिजयनगर 18 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नई आबादी खारी का लाम्बा मे अन्नकूट आयोजन समिति व समस्त ग्रामवासियो संयुक्त तत्वाधान मे युवा साथियो के सहयोग से भव्य अन्नकूट महोत्सव व दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।अन्नकूट आयोजन समिति के सदस्य, समाजसेवी एडवोकेट अनिल वैष्णव ने जानकारी देते हुवे बताया की नई आबादी स्तिथ जन संवाद केंद्र पर नई आबादी मे शिव मंदिर के पास समस्त खेड़ा देव के भोग लगाकर दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को सांय 6 बजे से ग्राम वासियो मे माँ अन्नपूर्णा का भोग प्रसाद वितरित किया जायेगा ।
अन्नकूट आयोजन समिति के सदस्यो मे से पार्वती देवी लक्ष्कार व मदन सिंह रावणा राजपूत, कैलाश रेगर, कैलाश नायक, शिवराज सिंह रावणा राजपूत ने ग्राम वासियो हेतु आग्रह किया की अन्नकूट महोत्सव व दीपावली स्नेह मिलन समारोह मे सभी ग्राम वासी अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर अन्नकूट ग्रहण करें व भोग का आनंद लेवे I